10वीं पास के लिए सीआरपीएफ में 9212 पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

Editor
0

महानिदेशालय और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 9,000 से अधिक कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

10वीं पास उम्मीवार कर सकते हैं अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2023 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 है। उम्मीदवार जो भी 10वीं पास कर चुके वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा।

इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही एससी/एसटी, महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

जानें कौन कर सकता है अप्लाई

सीटी/ड्राइवर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए।

सीटी/मैकेनिक मोटर व्हीकल – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 परीक्षा प्रणाली में न्यूनतम मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा पास होने के साथ तकनीकी योग्यता मैकेनिक मोटर वाहन में 02 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

इसके अलावा संबंधित ट्रेड में उम्मीदवारों के पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।

जानें सैलरी

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर लेवल-3 के तहत 21700- 69100 रुपये दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top