बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का धरना जारी

Editor
0

ओलिंपिक में देश को मेडल दिलाने वाले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट सहित देश को कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक बार फिर से मौर्चा खोल दिया है। बता दें कि महिला रेसलर्स द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप एक नई शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के लिए एक बार फिर आ गए हैं।

जानकारी अनुसार सात महिला पहलवानों ने महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ रविवार दोपहर से जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। 7 महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पहलवानों ने सभी देशवासियों से समर्थन मांगा है।

पहलवानों ने कहा- 3 महीने हो गए, पर हमें न्याय नहीं मिला, इसलिए हम फिर से विरोध कर रहे हैं। हम न्याय की मांग करते हैं, अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है। पहलवानों ने कहा कि हमें कई तरफ से धमकियां मिल रही हैं। पहले हम से कहा जाता था कि FIR कराओ अब हम FIR कराने जा रहे हैं तो पुलिस सुन नहीं रही है। हमें नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है। हम अपना विरोध फिर से शुरू करेंगे और बैठेंगे। हमारी मागें पूरी होने तक जंतर-मंतर पर धरने पर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top