चंबा के बनीखेत में पलटी आर्मी की गाड़ी, 21 वर्षीय युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया चक्का जाम

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार को चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154a बनीखेत के पास मेगजीन नामक स्थान पर हाईवे पर सेना का ट्रक पलट गया। सड़क पर जा रहे दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। हादसे के बाद गुस्साई लोगों की भीड़ ने सेना के ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। माहौल तनावपूर्ण मोके पर भारी पुलिस बल तैनात। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सेना के ट्रक ने विपरीत दिशा में आकर युवकों को टक्कर मारी है।जबकि अब सेना के जवान ब्रेक फेल होने का ड्रामा कर रहे हैं। परिजनों ने ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ढुढियारा डलहौजी के रूप में हुई है। हादसे में नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल घायल है। डीएसपी हेमंत ठाकुर ने कहा कि छानबीन की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top