कांगड़ा के फतेहपुर में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड! इलाके में सनसनी, बम निरोधक दस्ते को दी जानकारी

Editor
0

विकास खंड फतेहपुर के अंतर्गत आती पंचायत हाड़ा के पंचायत भवन से सौ मीटर की दूरी पर रिहाईशी क्षेत्र में एक जिंदा हैंड गर्नेड मिला है। स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि जब वे घर से बाज़ार की तरफ आ रहे थे उस समय उन्होंने रास्ते के किनारे एक ग्रेनेड जैसी चीज पड़ी देखी जिसकी जानकारी उन्होंने थाना फतेहपुर में दी। जानकारी मिलते ही थाना फतेहपुर की टीम मौक़े पर पहुंची व ग्रेनेड के पास के करीब  सौ मीटर के क्षेत्र को सील कर दिया । जानकारी देते एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि ग्रेनेड की जानकारी मिलते ही बी डी  सेल धर्मशाला को जानकारी दे दी गई है तथा आगामी कार्यवाही होने तक क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं प्रधान सुशील कालिया ने बताया कि इस रास्ते से  करीब सौ  लोगों का आना जाना रहता है उन्होंने कहा कि जीवित ग्रेनेड मिलना चिंताजनक है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top