Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

आज राज्य में सजेगा सबसे बड़ा रोजगार मेला, 42 कम्पनियां करेंगी भर्ती

नगरोटा में बाल मेले के उपलक्ष्य पर 25 जुलाई को राज्य का सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें 42 के करीब नामी गिरामी कंपनियां 3184 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएंगी। इसमें आठवीं, दसवीं व जमा दो पास बेरोजगारों के साथ-साथ आईटीआई,(ITI) डिप्लोमा धारकों, स्नातक, स्नातकोत्तर, फार्मा बीटेक,एमबीए, (MBA) जीएनएम (GNM)  इत्यादि प्रशिक्षितों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस बाबत कंपनियों ने अपनी वैंकसी रिपोर्ट भी भेजी है।  यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने देते हुए बताया कि मेले की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि बाल मेला 25 जुलाई को जनरल एसपी सिंह शुभारंभ करेंगे, जबकि 26 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल मेगा मेडिकल कैंप व पद्मश्री ललिता वकील रोजगार मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को बाल मेले के समापन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे।  आरएस बाली ने कहा कि मेले में तीनों दिन लोगों के लिए धाम का आयोजन भी किया जाएगा, जबकि बच्चों के लिए आइसक्रीम, जलेबियां व विभिन्न पकवान भी तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही निशुल्क झूले भी स्थापित किए जाएंगे। ताकि बच्चों का भरपूर मनोरंजन हो सके। उन्होंने कहा कि नगरोटा के विकास पुरुष जीएस बाली हमेशा लोगों के दिलों में बसते हैं। इस बाल मेले की शुरूआत जीएस बाली ने ही की थी। इसी पंरपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।आरएस बाली ने कहा कि गत वर्ष संघर्ष रोजगार यात्रा 27 जुलाई को नगरोटा से आरंभ की गई थी। पूरे प्रदेश भर के युवाओं को इसके साथ जोड़ा गया था। उसी संघर्ष यात्रा के दौरान युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया था। इसी दिशा में पहला विशाल रोजगार मेला नगरोटा में आयोजित किया जा रहा है। ताकि युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ सकें।

  आरएस बाली ने कहा कि बाल मेले के दौरान मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क तौर पर रोगियों का चेकअप करेंगे। साथ ही दवाईयां तथा टैस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad