नाहन में कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान के घर से 78 पेटियां अवैध शराब बरामद, बैडरूम में बनाया था तहखाना

Editor
0

सिरमौर पुलिस (Sirmour Police) ने शराब की अवैध तस्करी की रीढ़ तोड़ने में सफलता हासिल की है। नाहन विधानसभा क्षेत्र की कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह के कब्जे से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस टीम भी उस समय दंग रह गई, जब तलाशी के दौरान ये पता चला कि घर के भीतर ही बैडरूम के नजदीक एक तहखाने (Basement) में ये खेप छिपाकर रखी गई थी।एक छोटे कमरे में जैसे ही पुलिस ने लोहे के ढक्कन को उठाकर चैक किया तो नीचे एक तहखाना नजर आया। पड़ताल के दौरान अंडर ग्राउंड टैंक (Under Ground Tank) से शराब व बीयर की 78 पेटियां बरामद हुई। शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की ये कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि, पूर्व पंचायत प्रधान के खिलाफ पहले भी एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज हैं, लेकिन ऐसे तहखाने का पता पहली बार लगा है।

पुलिस पूरी तरह से आश्वस्त है कि इन तहखानों का निर्माण अवैध शराब को छिपाने के लिए ही किया गया था। सोमवार सुबह एसआईयू (SIU) की टीम ने घर पर दबिश दी थी। बरामद खेप में 45 पेटियां देसी शराब की पाई गई, जो सेल फॉर चंडीगढ़ थी। बीयर की 20 पेटियां भी बरामद की गई। दो पेटियां सीलन की वजह से खराब हो चुकी थी। अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की 5 पेटियां व इम्पीरियल ब्लू की 5 पेटियां भी बरामद हुई। इसके अलावा एक अन्य ब्रांड की अंग्रेजी शराब की पेटियां भी बरामद हुई। जबकि 11 खुली बोतलें भी शामिल थी।पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि एक्साइज एक्ट (Excise Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा अवैध शराब के दस्तावेज नहीं पेश किए जा सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top