25 लाख के सालाना पैकेज पर चीन में पढ़ाएगा किसान का बेटा संजय, मंडी के डॉ संजय चीन में बने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर

Editor
0

सराज जैसे दुर्गम क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के रोपड़ी गांव के 30 वर्षीय डा. संजय कुमार चीन (China) में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) अपनी सेवाएं देंगे और वहां पर बच्चों को शिक्षित करेंगे। डा. संजय कुमार का चयन चीन के शियान (xian) स्थित जियोतोंग यूनिवर्सिटी (Jiaotong University China) के स्कूल ऑफ मेटिरियल साईंस एवं इंजीनियरिंग (School of Material Science and Engineering) में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ है।डा. संजय ने बताया कि विदेश में पढ़ाने का उनका सपना था और उसी को साकार करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किए थे। जियोतोंग यूनिवर्सिटी (Jiaotong University) में कई राउंड के ऑनलाइन इंटरव्यू (online interview) के बाद उनका चयन हुआ है। यह नियुक्ति चार वर्षों के अनुबंध आधार पर हुई है और इसके लिए सालाना 25 लाख (भारतीय रुपयों के अनुसार) का पैकेज मिलेगा।

उनका चयन जनवरी 2023 में हो गया था, लेकिन उसके बाद वीजा आदि की औपचारिकताओं को पूरा करने में समय लग गया और आज वो चीन (China) में अपनी सेवाएं देने के लिए भारत से रवाना हो गए हैं। डा. संजय ने बताया कि विदेश में सेवाएं देने के बाद वे वापिस अपने देश लौटेंगे और यहीं पर सेवाएं देंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top