सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर एक शिकायत दर्ज होने का मामला रिपोर्ट किया गया हैम सरकारी भूमि पर नाजायज़ कब्जे को लेकर लग बधना निवासी विजय कुमार ने नायब तहसीलदार प्रागपुर के पास शिकायत दर्ज करवाई है जिसमे शिकायत कर्ता ने शिकायत में लिखा है कि हिमालयन I. T. I की मालिक निशा देवी पत्नी रोशन लाल व रोशन लाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी लग वधना उपतहसील प्रागपुर ने सरकारी भूमि पर I.T.I का भवन बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है साथ ही इन लोगो ने स्कूल के खेल के मैदान पर भी अवैध / नाजायज कब्जा कर रखा है आगे शिकायतकर्ता विजय कुमार ने लिखा है कि इस नाजायज कब्जे की जांच होनी चाहिए अगर जांच में यह आरोप साबित होते है तो इसका ततिमा काट कर बताया जाए कि सरकारी भूमि पर कितना कब्जा कर रखा है साथ में शिकायत कर्ता विजय कुमार ने नायब तहसीलदार से विनती की है कि इनको सरकारी भूमि लीज पर नही मिलनी चाहिए। यह शिकायत 5 जुलाई को दर्ज करवाई गई थी।
क्या कहते है राजस्व अधिकारी बलियाना
राजस्व अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सम्बंधित पार्टी को एक महीने का नोटिस दिया गया है उसके बाद आगामी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।