7 अगस्त से जिला के स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे, जिन स्कूलों में समस्या उन स्कूलों में ऑनलाइन होगी पढ़ाई - DC Kullu

Editor
0

Sanjay (Kullu)

जिला कुल्लू में सरकारी-निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 7 अगस्त 2023 से खुल जाएंगे। इस संबंध में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ उपायुक्त ने उन स्कूलों की सूची भी जारी की है जहां आपदा के कारण दिक्कतों के चलते स्कूल नहीं खोले जा सकेंगे। विभिन्न प्रकार के संपर्क मार्ग बहाल न होने तक ऐसे स्कूलों में ऑनलाइन माध्य से पढ़ाई को जारी रखा जाएगा।

उपायुक्त की ओर से जारी आदेशों के अनुसार बरसात के मौसम में आपदा के चलते यदि छात्रों, अध्यापकों या स्टाफ के जीवन को खतरा महसूस होता है तो संबंधित स्कूल प्रशासन को अपने स्तर पर उचित प्रावधान करने होंगे। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लेने के पश्चात स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

इससे पूर्व जिला के विभिन्न स्थानों पर आपदा के चलते स्कूल को 31 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। स्थिति का जायजा लेने और विभिन्न प्रकार की सेवाओं की बहाली के चलते अब स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त गर्ग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार प्राथमिक पाठशाला कुंड, बंठाणा, ठारला, सैंज, छरौण, पटीरोट, रोपा, शाकटी, धाऊगी, छटानी, लोट, कसोल, छनीकोड़, ब्रेउना, ग्राहोण, श्रीकोट, सजाहु, रंबी, पटौला, गुशैणी, मेहा, ब्राण में बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा पढ़ाई होगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top