हिमाचल में नहीं थम रहा मौत का तांडब! 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, प्रोफेसर सहित 3 लोगों की मौत

Editor
0

नागरिक उपमंडल शिलाई के रोनहाट में एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से ये हादसा हुआ और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम एक ऑल्टो कार HP85-1619 रोनहाट से लाणी-बोराड़ की तरफ जा रही थी कि अचानक जासवीं केंची के समीप अनियंत्रित होकर क़रीब 300 मीटर गहरी गहरी खाई में लुढ़क गई. दुर्घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है.मृतकों की पहचान डॉ॰ रमेश भारद्वाज, पुत्र शिवराम (उम्र 47 वर्ष) निवासी गाँव बोरॉड, साक्षी, पुत्री भरत (उम्र 18 वर्ष) निवासी गाँव किणु-पनोंग, जयराम उर्फ़ पंगा पुत्र सियाराम (उम्र 39 वर्ष) निवासी गांव लाणी-बोराड, उपतहसील रोनहाट जिला सिरमौर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले डॉ॰ रमेश भारद्वाज राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और कार्यकारी प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे. मृतक युवती भी रोनहाट कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है जो अपने मामा जयराम के साथ लाणी-बोराड गांव में मेहमान के घर जा रही थी.पुलिस थाना शिलाई के प्रभारी प्रीतम सिंह लालटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top