हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित भूषण ज्वेलर्स की तीनों गृहणियों मीना गुप्ता, रूचि गुप्ता,रीमा गुप्ता ने अपनी दो महीने सेलरी पांच लाख दस हजार रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किए प्रदान । इसके लिए मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू सराहना की और आपको बता दें कि ज्वैलरी सेक्टर में यह पहला ज्वेलर है जिन्होंने यह पहल की है।
भूषण ज्वेलर्स की तीनों बहुओं ने अपनी दो महीने की सेलरी दी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में
बुधवार, अक्टूबर 18, 2023
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें