हाथों में तख्तियाँ लिए प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र अब कुलपति कार्यालय के बाहर दे रहे धरना, कक्षा बहिष्कार कर रहे छात्र

Editor
0

प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में आज MA सोशल वर्क के छात्र लगातार पांचवें दिन अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे हैं। यह धरना आज VC ऑफिस के बाहर हो रहा है। छात्रों की कुछ मूलभूत मांगे है जो उनको आज से नहीं लगभग पिछले कई सालों से परेशान करती आई हैं जब से डिपार्टमेंट की स्थापना हुई है। विडंबना की बात है कि आज सोशल वर्क विभाग को स्थापित हुए 20 वर्ष हो गए लेकिन जो मूलभूत सुविधा एक डिपार्टमेंट के अंदर छात्रों को मिलनी चाहिए थी आज तक उन सुविधाओं  से सोशल वर्क के छात्रों को वंचित रहना पड़ रहा है। पूरी यूनिवर्सिटी में अगर फ़ीस की बात करें तो सबसे  महंगी MA सोशल वर्क विभाग की होती है लेकिन 14000 फीस देने के बावजूद भी छात्र एक क्लास रूम के लिए , टीचर के लिए,  लैब के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। हालांकि पिछले कल उनकी बात आलाधिकारियों से भी हुई लेकिन छात्रों का मानना है कि DS के द्वारा भी उनकी बातों को घुमाने का काम किया गया । छात्रों ने साफ़ तौर पर अपनी पीड़ा को उनके समक्ष रखा लेकिन छात्रों का मानना है कि उनकी बातों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा   और छात्रों का कहना यह है कि जब तक उनकी तमाम मांगों को लेकर फैसला नहीं सुनाया जाता तब तक इसी तरह से धरने प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो तीन दिन के बाद उग्र आंदोलन की ओर जाएंगे और पुरे विश्वविद्यालय के छात्रों को इकट्ठा करके लड़ाई लड़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top