नादौन कॉलेज में युवा पर्यटन क्लब द्वारा कराया गया पेंटिंग कम्पीटिशन

Editor
0

राजकीय महाविद्यालय नादौन में "युवा पर्यटन क्लब" के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को हिमाचल और भारत के विभिन्न पर्यटक स्थलों की पेंटिंग बनाने के लिए कहा गया था विद्यार्थियों ने इसमें बहुत ही अच्छे तरह से पेंटिंग बनाई तथा उनके बारे में  सभी को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में लगभग महाविद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यटन की संभावना के बारे में युवाओं को जागरूक करना है । यह युवा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना करेंगे और पर्यटन के प्रति रुचि एवं जुनून को विकसित करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ  अनिल कुमार गौतम ने कहा कि यह  पर्यटन क्लब  विद्यार्थियों को  सांस्कृतिक पहलुओं के साथ-साथ अपने राज्य और आसपास के क्षेत्र के बारे में अधिक जागरूक होने में मदद करेंगे । युवा पर्यटन क्लब राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देंगे और एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाएंगे । इस कार्यक्रम में प्रो सुदेश जमवाल डॉ कल्पना डॉ नीतिका  डॉ मंजू  प्रो यश पाल प्रो भगवती कार्यालय सुपरीटेंडेंट  हरि सिंह और मीडिया प्रभारी  डॉ अमृत लाल शर्मा  उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top