हिमाचल में सबसे बड़ा घोटाला! शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर 210 करोड़ का गड़बड़झाला, दो गिरफ्तार

Editor
0

शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर 210 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा गया। शातिर विदेश भागने की फिराक में था। क्यूएफएक्स ट्रेड कंपनी का हिमाचल, पंजाब, गोवा, गुजरात व चंडीगढ़ तक नेटवर्क फैला है।

मंडी जिले के नागचला और जीरकपुर में दफ्तर को सील भी कर दिया गया है। आरोपी दिल्ली व अंबाला के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक खाते फ्रीज किए हैं। इन खातों में 30 लाख रुपये थे। हजारों लोगों ने कंपनी में हाई रिटर्न के लिए निवेश किया था।

आरोपी लोगों से धनराशि लेते रहे। बाद में रिटर्न न मिलने पर पुलिस तक यह मामला पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्र बताते हैं कि कंपनी दावा करती थी कि वह ट्रेडिंग करती है, जो भी व्यक्ति उनके पास पैसा निवेश करता था, उसे स्टांप पेपर के ऊपर लिखकर देती थी।

पोस्टपेड चेक पहले ही देकर भरोसा जीता जाता था। बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से कंपनी कार्य कर रही है। अधिक निवेश करवाने वाले लोगों को कंपनी उदाहरण के तौर पर पेश करती थी और उन्हें विदेश दौरे भी करवाती थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top