पांच जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्तरां, झूमें हुए पर्यटकों को पुलिस छोड़ेगी गंतव्य स्थान पर- CM सुक्खू

Editor
0

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने घूमने आए सैलानियों को रात के समय खाने-पीने या ठहरने के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए सरकार ने होटल और रेस्तरां 24 घंटे खुले रखने की छूट दे दी है। पांच जनवरी तक यह छूट मिलेगी। रिज मैदान पर शिमला के पहले विंटर कार्निवल का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। कहा कि प्रदेश में इतिहास की सबसे बड़ी आपदा आई, बावजूद हजारों सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं।सैलानियों को यहां की सरकार में भरोसा है जो पर्यटन को उबारने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। सुक्खू ने कहा कि दो दिन में मनाली में 30 हजार और शिमला में 16 हजार से ज्यादा वाहन पहुंचे हैं। कहा कि आपदा के बाद लग रहा था कि पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन जनता, अधिकारियों और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने जिस तरह प्रयास किए, उससे पर्यटन फिर पटरी पर लौट आया है। यहां के लोगों की सादगी और संस्कृति ने पर्यटकों को फिर लुभाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जश्न में डूबे सैलानियों को पुलिस हवालात नहीं, बल्कि होटल छोड़ेगी। इस बारे में दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। कहा कि सैलानियों से भी हुड़दंग न मचाने की अपील की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनाली में खिड़की खोलकर गाड़ी चलाने वाले मामले में उन्होंने रिपोर्ट ली है। इस पर कार्रवाई भी की गई है। पर्यटकों को ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे उनको नुकसान होने का खतरा हो।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top