ITI सुंदरनगर में कंपनी लेगी साक्षात्कार! युवाओं के पास रोजगार का मौका! 21000 होगी तनख़्वाह

Editor
0

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में गुरुवार 14 दिसंबर  सुबह 9:00 बजे सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।  यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर के प्रधानाचार्य आदित्य रैना ने दी।  साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार को दसवीं में न्यूनतम 40 फीसदी अंकों और आईटीआई में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। यह साक्षात्कार केवल युवकों के लिए होगा। इसके लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक मैकेनिस्टिक, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मैकेनिस्टिक, वेल्डर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, टूल और डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और पेंटर के व्यवसायों में आईटीआई पास प्रशिक्षु साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 21,500 का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे  सब्सिडाइज्ड कैंटीन, पीएफ, अनुदानित छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी वास्तविक दस्तावेजों के साथ 10वीं और आईटीआई मार्कशीट की दो प्रतिलिपियां, आधार कार्ड, फोटोयुक्त पहचान पत्र व तीन नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाने होंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top