अजब ग़जब! ऊना में 28 वर्षीय महिला ने रचा ली 14 वर्षीय बच्चे से शादी, बच्चे की माँ ने की शिकायत

Editor
0

हिमाचल के ऊना का एक अजब मामला सामने आया बे जिसमें  एक गांव की 28 वर्षीय महिला ने 14 वर्षीय बच्चे से जबरन शादी कर ली है। इसी के चलतेबच्चे की माँ ने डीएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 

महिला का आरोप है कि 14 वर्षीय बेटे को साथ की झुग्गी में रहने वाली महिला जबरदस्ती ले गई है और मारपीट करती है। बेटे की माता ने बताया कि जब बेटे को वापिस लेने के लिए गई, तो महिला ने बोला हमने कोर्ट मैरिज करवा ली है,अब तुम्हारा बेटा घर नहीं जा सकता, इस पर अब मेरा हक है। पीड़ित मां ने पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे की उम्र अभी 14 वर्ष है, उसे जबरन ले जाया गया है। अगर दोनों के बीच शादी हुई है, तो कोर्ट मैरिज के कागज मुहैया करवाया जाए। 

DSP अजय ठाकुर ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत मिली थी। अगवा करने का मामला नहीं है। दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। लडक़े की आयु का पता किया जा रहा है। बरहाल, पुलिस की जांच के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि महिला के आरोपों में सचाई है या नहीं,अलबत्ता शादी से जुडी तस्वीरें जरूर सामने आई है।

पुलिस को शिकायत में बिहार की महिला ने बताया कि पिछले काफी समय से वो पति व चार बच्चों के साथ ऊना के एक गांव में रहती हूं। दो बेटो की उम्र 18 व 14 वर्ष  है, बेटियों की उम्र 7 व 6 वर्ष की है।

Tags
Una

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top