सिरमौर की महिला प्रधान को उपायुक्त ने किया निलंबित! 34 लाख रूपये गबन करने का मामला हुआ उजागर

Editor
0

शिलाई विकासखंड के जरवा जुनेली पंचायत की प्रधान पर सरकारी धन के दुरूपयोग का मामला सामने आया है। जिसको लेकर जिलाधीश सिरमौर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,जबकि पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया गया है। इन लोगो पर पंचायत के लाखों रूपए की हेराफेरी का आरोप है। जरवा जुनैली की महिला प्रधान ने विभिन्न 8 विकासात्मक कार्यो में 34 लाख रूपये का गबन किया है। जो कि खुद में बहुत बडी हेरा फेरा है। इन कार्यो में 4 निमार्ण मोक्षधाम, भूसंरक्षण कार्य, एम्बुलेंस सड़क, पक्का रास्ता व निमार्ण सिंचाई टैंक के कार्य शामिल है।

जिलाधीश सिरमौर ने इस मामले मे जांच बिठाई थी। जिसमें शिलाई के विकास खंड अधिकारी को जांच का जिम्मा सोंपा गया था। उनकी जांच में पता चला कि पंचायत प्रधान ने विभिन्न कार्यों में लाखों की गड़बड़ी कि है। जिसके बाद जिलाधीश ने प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।जिसके बाद अब प्रधान को निलंबित कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top