Rupansh Rana (Shimla)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में पढ़ाई कर रहे ओमी नेगी की दास्तान कुछ ऐसी है कि किसान परिवार से संबंध रखने के बावजूद प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
मंडी जनपद की करसोग विधानभसा के गांव घलोग से संबध रखने वाले इस युवक ने देश की राष्ट्रीय स्तर की NET परीक्षा को दूसरी बार पास किया है। युवक के पिता किसान हैं तथा माता गृहणी हैं। युवक ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से अपनी Master of Tourism and Travel Management की पढ़ाई पूरी की है और फ़िलहाल LLB कर रहा है। युवक ने अपनी पढ़ाई एक टूर एंड ट्रेवल एजेंसी में काम करके पूरी की है तथा अभी भी संघर्षरत है तथा अपना सारा ख़र्चा पार्ट टाइम जॉब करके चला रहा है। ओमी नेगी ने कहा कि उनका सपना Ph.D करके प्रोफ़ेसर बनने का है जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे हैं। ओमी कहते हैं कि कई बार पार्ट टाइम जॉब के चलते पढ़ने का मौका भी नहीं मिलता था लेकिन जब समय मिलता था तब पढ़ाई करते थे।
ओमी नेगी के दोस्तों से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि " ओमी नेगी रात को 2 बजे तक लाइब्रेरी पढ़ते रहते थे तथा रात को रूम पहुंच कर कई बार भूखे पेट भी सो जाते थे लेकिन चेहरे पर कभी शिकायत नहीं रही। बहुत बार ऐसा हुआ कि ओमी नेगी बिना खाना खाए ही सो जाते थे तथा रात रात भर पढ़ते रहते थे।"
आपको बता दें कि ओमी नेगी छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं तथा विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के आंदोलन में अपनी भूमिका निभाई है।