JOA IT 817 कॉड भर्ती का परिणाम जारी करने की मांग के लिए सचिवालय के समीप गरजे अभ्यर्थी, 2021 में हुई थी परीक्षा

Editor
0

हिमाचल प्रदेश में साल 2021 को एक परीक्षा हुई थी लेकिन उसका रिजल्ट आजतक नहीं घोषित हुआ है। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जोओए) आईटी पोस्ट कोड 817 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में रोष है। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने की मांग को लेकर राज्य सचिवालय के समीप धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  अभ्यर्थियों ने जेओए आईटी 817 के अंतिम रिजल्ट को घोषित कर 31 मार्च 2024 से पहले इन पदों पर नियुक्त देने की  सरकार से मांग उठाई है। 21 मार्च 2021 को इन पदों के लिए परीक्षा हुई थी, लेकिन परिणाम अब तक नहीं निकला। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका था। 9 नवंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के नियमों के आधार पर अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए रिजल्ट जल्द घोषित करने के आदेश सरकार को दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवाओं का कहना है कि पिछले चार वर्षों से रिजल्ट घोषित करने के लिए अभ्यर्थी संघर्ष कर रहे हैं। जेओए आईटी-817 के 1800 पदों के लिए पांच हजार के करीब अभ्यर्थी इतंजार कर रहे हैं। सरकार उनकी इस मांग को पूरा नहीं करती है तो अभ्यर्थी अब भूख हड़ताल के लिए विवश हो रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top