राज्य सहकारी बैंक में 265 जूनियर क्लर्क की होगी सीधी भर्ती, निदेशक मंडल ने लिया फैंसला

Editor
0

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में सीधी भर्ती के माध्यम से 265 जूनियर क्लर्क की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा बैंक में 209 अधिकारी व कर्मचारियों को पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही बैंक में कार्यरत 178 दैनिक भोगी कर्मचारियों को आवश्यक सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित करने का निर्णय लिया गया। बैंक के अध्यक्ष दवेंद्र सिंह श्याम की अध्यक्षता में आयोजित निदेशक मंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बैंक की बेहतरी को लेकर भी कई अहम निर्णय लिए गए। 

निदेशक मंडल ने यह भी निर्णय लिया कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हाल ही में आरबीआई की तरफ से अनुमोदित 22 नई शाखाओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 में सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक ने हमेशा अपने कर्मचारियों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया है। इसके तहत उनके सेवा नियमों से जुड़े सभी मामलों के बारे में अविलंब निर्णय लेकर उन्हें लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि नई शाखाओं के खुलने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों को घरद्वार पर बैंक सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की मांग पर पहले भी बैंक की शाखाओं को खोला गया है, जिससे उनको लाभ पहुंचा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top