हिमाचल! पालमपुर की बेटी रिधम सेना में बनी जज एडवोकेट जनरल, देश भर में रही 2nd टॉपर

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पड़ते उपमंडल पालमपुर के गांव कंडवाड़ी की रिदम सिंह ठाकुर भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल बनी हैं। रिदम सिंह ठाकुर ने भारतीय सेना मे शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएसबी) में देश भर दूसरा रैंक हासिल किया। रिदम सिंह ने सेंटपॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर से जमा दो की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद बेसिक साइंस में बीएससी की शिक्षा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और फिर कानून के एंट्रेंस टेस्ट में भी टॉप किया और एलएलबी कर उसके बाद एलएलएम की पढ़ाई प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से पास की। अब एसएसबी केंद्र साउथ बंगलूरू, भोपाल और एसएसबी सेंटर प्रयागराज से पास आउट कर सेना में जाकर देश की सेवा करने का सपना साकार कर लिया।

रीदम सिंह ठाकुर के पिता लोकेंद्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ अधिवक्ता और मां ज्योति ठाकुर गृहिणी हैं। भाई सिद्धांत सिंह ठाकुर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर के पद पर तैनात हैं। लोकेंद्र सिंह ठाकुर उपलब्धि का श्रेय स्व. दादा जैसी राम ठाकुर का दिया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top