शिमला में 21 वर्षीय युवक का मर्डर करने वाला हत्यारा देर रात हरियाणा के सिरसा से काबू

Editor
0

हिमाचल की राजधानी शिमला के मालरोड पर पुलिस सहायता कक्ष के सामने रेस्टोरेंट के कर्मचारी की तेजधार हथियार (गंडासी) से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने 30 साल के सतिंदर पाल नाम के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे शिमला ले आई है। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सदर थाना में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और शिमला के मॉल रोड के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। पिछली रात अभियुक्त ने ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौका ए वारदात से फरार हो गया था। पहले वह कसुम्पटी गया, फिर बस स्टैंड से चंडीगढ़ होते हुए सिरसा जा पहुंचा था। पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मोबाइल लोकेशन व अन्य इनपुट के जरिये बीती रात उसे सिरसा में दबोच लिया। एसपी संजीव गांधी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीती रात अभियुक्त को सिरसा से गिरफ़्तार कर लिया गया है। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top