गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को मिली विधायक सुधीर शर्मा की सुपारी, मिली जान से मारने की धमकी

Editor
0

पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को शिकायत की है कि कांगड़ा के ही एक कांग्रेस नेता ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को सुपारी दी है। इसकी सूचना पंजाब की ही लिंक से सुधीर शर्मा को भी मिली। उन्होंने जान को खतरा बताते हुए इसकी जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डीजीपी संजय कुंडू को दे दी है। सुधीर के अनुसार धमकी देने वाले व्यक्ति ने उस नेता का भी नाम बता दिया है, जिसके इशारे पर उन्हें धमकी मिली है।

इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से संबंधित नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है और पुलिस ने उस धमकी देने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि जान से मारने की धमकी देने वाले की साजिश का पर्दाफाश हो सके। गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया है। यह वही गोल्डी बराड़ है, जिसने मई, 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। तभी से गोल्डी बराड़ का नाम सुर्खियों में आया था।

कट्टरपंथी विचारधारा का दावा करने वाला गोल्डी बराड़ सीमा पार एजेंसी की ओर से समर्थित कई हत्याओं में शामिल है। उसके खिलाफ राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने के मामले शामिल है। बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। गोल्डी बराड़ वर्तमान में कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता है। वहीं, विधायक सुधीर शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले ने मामले की जांच शुरू कर दी है



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top