महिला पंचायत सचिव के घर से 98 सीमेंट बैग बरामद, घर निर्माण में हो रहा था इस्तेमाल

Editor
0

सुनील कुमार (फ्रीलांसर कुल्लू)

बंजार उपमंडल में विजिलेंस की टीम ने पंचायत सचिव महिला के घर में इस्तेमाल हो रहे सरकारी सीमेंट के 98 बैग बरामद किए है। विजिलेंस टीम ने महिला पंचायत सचिव सहित उसके पति के खिलाफ कुल्लू थाना में मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार कुल्लू विजिलेंस थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार की देउठा पंचायत के सचिव के घर निर्माण में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने मकान के लेंटर में इस्तेमाल किए जा रहे सीमेंट से भरे 98 बैग बरामद किए, जबकि 29 खाली बैग भी अपने कब्जे में लिए गए हैं। डीएसपी विजिलेंस थाना कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि विजिलेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पंचायत सचिव के घर निर्माण में सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है जिसके चलते टीम ने मौके पर जाकर सीमेंट बरामद किया है। ऐसे में पंचायत सचिव कविता और पति महेंद्र सिंह निवासी बर्दा तहसील बंजार ज़िला क़ुल्लू के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411, 34 और पीएस एसवी एंड एसीबी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top