हिमाचल के बद्दी में सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, गनमैन के 90 पदों पर निकली भर्ती

Editor
0

हिमाचल के बद्दी में सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, गनमैन के 90 पदों पर भर्ती  निकली है। रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि अपसा एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी, जिला सोलन द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, ड्राइवर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर तथा गनमैन के कुल 90 पद भरे जाने की जानकारी दी गई है।

इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, गनमैन के लिए दसवीं पास व सिक्योरिटी सुपरवाइजर हेतु बाहरवीं पास रखी गई है व आयु सीमा सिक्यूरिटी गार्ड हेतु 25 वर्ष से 50 वर्ष, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर हेतु 25 वर्ष  से 55 वर्ष, सिक्योरिटी सुपरवाइजर हेतु 30 वर्ष से 55 वर्ष, गनमैन हेतु 30 वर्ष से 53 वर्ष रखी गई है। कम्पनी द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड को 15 हजार रूपए प्रतिमाह, सिक्योरिटी गार्ड/ ड्राइवर को 16 हजार रुपये प्रतिमाह, सिक्योरिटी सुपरवाइजर को 17 हजार रुपये प्रतिमाह तथा गनमैन को 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।सभी इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 13 मार्च को उप  रोजगार कार्यालय, काँगड़ा में, 14 मार्च को उप रोजगार कार्यालय, देहरा में तथा 15 मार्च 2024 को उप रोजगार कार्यालय, ज्वालामुखी में प्रातः 11 बजे बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

रोजगार अधिकारी आकाश राणा जी ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8894880820 पर संपर्क कर सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top