फतेहपुर विधानसभा की बगडोली पंचायत के आर्मी जवान को मिला सेना मैडल, मारा था एक आतंकी

Editor
0

जिला कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा से संबध रखने वाले भूषण कुमार को उनके अदम्य साहस के लिए भारतीय सेना ने सेना मैडल से सम्मानित किया है। फतेहपुर विधानसभा की बगडोली पंचायत के गांव गंगोली के इस युवक को सेना मैडल मिला है। आपको बता दें कि 28 मई 2022 को, दक्षिण कश्मीर के एक गाँव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद, घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और तेजी और आश्चर्य के साथ लक्षित घर के चारों ओर घेरा सख्त कर दिया गया। नायक भूषण कुमार ने अच्छे सामरिक कौशल का प्रदर्शन किया और भागने के सबसे संभावित रास्ते को चुपचाप कवर कर लिया। ऑपरेशन के दौरान, आतंकवादी ने घेरा पार्टी पर भारी गोलीबारी की और एक नाले से भागने की कोशिश की। नायक भूषण कुमार और उनके साथी ने गोलियों की बौछार से बेपरवाह होकर, सटीक गोलीबारी से आतंकवादी पर हमला किया और भयंकर गोलीबारी में आतंकवादी को मार गिराया। पेशेवर कौशल, उच्च मानक फील्ड क्राफ्ट के प्रदर्शन के लिए, नायक भूषण कुमार को "सेना मेडल (वीरता)" से सम्मानित किया गया है। सारी घटना की जानकारी देते हुए बगडोली पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार जिव्वा ने कहा कि "भूषण कुमार 2012 में भर्ती हुए थे तथा राष्ट्रीय राइफल की 3rd बटालियन में तैनात थे तथा उन्हें सेना मैडल से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे इलाक़े का युवा देश सेवा में तत्पर है।

आपको बता दें गंगोली निवासी पवन कुमार के घर जन्में भूषण कुमार के इस अदम्य साहस के लिए इलाके में ख़ुशी की लहर है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top