देश में BSF की पहली महिला स्नाइपर बनी मंडी की सुमन, 3KM लगाती है सटीक निशाना

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के कोटली उपमंडल के तहत आने वाले कुटल गांव की 28 वर्षीय सुमन कुमारी बीएसएफ में देश की पहली महिला स्नाइपर (Sniper) बनकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले, देश में बीएसएफ (BSF) में कोई भी महिला स्नाइपर नहीं है. सुमन की इस कामयाबी से जहां उनके परिवार, गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है.

वहीं, प्रदेश और देश को भी बेटी के इस शौर्य पर नाज हो रहा है. खास बात यह भी है कि 56 पुरुषों के दल में सुमन कुमारी अकेली महिला थी, जिसने स्नाइपर की ट्रेनिंग हासिल की और अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया. जानकारी के अनुसार, 8 हफ्तों की यह कठिन ट्रेनिंग सीमा सुरक्षा बल के इंदौर स्थित केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय में दी गई।

सुमन 2021 में बीएसएफ में भर्ती हुई थी और मौजूदा समय में बीएसएफ की पंजाब यूनिट में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. पंजाब में एक प्लाटून की कमान संभालते हुए सरहद पार से स्नाइपर हमलों के खतरे का अहसास होने के बाद सुमन ने स्नाइपर कोर्स का संकल्प लिया. सुमन ने स्वेच्छा से स्नाइपर कोर्स के लिए आवेदन किया था. सीनियर ने भी उसकी बहादुरी को देखते हुए उसका मनोबल बढ़ाया और कोर्स के लिए मंजूरी दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top