पिछले कल हिमाचल के जिला कांगड़ा के पालमपुर की एक घटना सामने आई जिसमें एक युवक द्वारा बस स्टैंड के काम्प्लेक्स में दराट से बार बार हमला कर लड़की को अधमरा करने का मामला सामने आया था। उसके बाद लड़की को पालमपुर से रैफर करके डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज में उपचाराधीन किया गया तथा अब उसे PGI भेज दिया गया है। 21 वर्षीय युवती के बारे मैडीकल अधीक्षक डॉक्टर मोहन सिंह ने बताया कि इस लड़की की इंडेक्स फिंगर कट गई है जबकि दो उंगलियों के टेनिस कटे हैं। इसके साथ मिडिल फिंगर में भी कट लगा हुआ है। लड़की के सिर पर भी गहरे घाव है। उन्होंने बताया कि लड़की के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए प्लास्टिक सर्जन से करवाना चाहते हैं, जो कि बेहतर तरीके से इसकी उंगलियों का इलाज कर सकता है। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद इसे पी. जी. आई. रैफर कर दिया जाएगा। इस दौरान युवती के गांव सालन के 30-35 लोग भी टांडा मैडीकल कालेज पहुंचे हुए थे।कमर्शियल काम्पलैक्स के दुकानदार यदि साहस दिखाकर युवक को नहीं पकड़ते तो इससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इन लोगों ने चीखो-पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को काबू किया। यद्यपि आक्रोशित लोग आरोपी को उनके हवाले किए जाने की मांग कर रहे थे परंतु लोगों ने ही बीच बचाव कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।घटना बस अड्डा संस्थान द्वारा बस अड्डा में लगाए गए सी.सी.टी.वी. में कैद हुई है। वहीं कुछ लोगों ने मोबाइल में से भी फुटेज बनाई है परंतु कमर्शियल काम्पलैक्स के सभी मंजिलों में सी.सी.टी.वी. नहीं लगे हुए हैं।
आपको बता दें कि लड़की अभी खतरे से बाहर है तथा इलाज चल रहा है वहीं सर्जरी होनी है। वहीं आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है तथा छानबीन शुरू हो चुकी है।