सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला के देहरा कैंपस में छात्र संगठन के कार्यकर्ता ने लड़की से की छेड़छाड़, प्रशासन ने दबाया मामला

Editor
0

Ashish Sharma (Kangra)

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी देहरा केम्पस में पीजी कर रही छात्रा को परेशान करने के मामला सामने आया है।शिकायत के बाद आरोपी युवक पर देहरा पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है हालांकि, पूरे मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन सवालों के घेरे में है। छात्रा की ओर से सीयू प्रबंधन पर उसकी आवाज को दबाने के आरोपों के साथ एसपी कांगड़ा, डीसी कांगड़ा और मुख्य सचिव को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी गई। इसके बाद देहरा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।मंगलवार को देहरा पुलिस थाना में पहुंचकर पीड़ित छात्रा ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं। पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद देहरा पुलिस थाना में संबंधित युवक के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के देहरा कैंपस में पीजी की पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपनी शिकायत में उचित कार्रवाई की भी मांग की है।

शिकायत में छात्रा ने कहा है कि जब वह सीयू में दूसरे सेमेस्टर में पढ़ाई कर रही थी तो सीयू में ही पढ़ने वाला एक छात्र उसे लगातार परेशान करता था। इस छात्र का संबंध एक संगठन से है। लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन कर लंबे समय से परेशान कर रहा है।इस बारे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत की थी। गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन और एक प्रोफेसर को इस संदर्भ में शिकायत की गई थी। उसके बाद छात्रा को सीयू प्रबंधन ने चुप रहने को कहा था। छात्रा को हिदायत दी थी कि वह अपना रास्ता बदल ले, लेकिन रास्ता बदलने के बाद भी हालात वैसे के वैसे ही रहे। इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने विभाग अध्यक्ष और डीन अकादमिक को भी दी थी, लेकिन धमकी भरे फोन आने बंद नहीं हुए। इसके बाद, पीड़ित छात्रा ने इस संदर्भ में पुलिस, डीसी कांगड़ा और चीफ सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी।

 एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को छात्रा पुलिस थाना देहरा आई थी। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top