मिसाल! हिमाचल के एक डॉ ने करोड़ों की सम्पति कर दी सरकार को दान, अब करेंगे देह दान

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के एक डॉ ने अपनी सारी सम्पति सरकार के नाम कर दी है। 60 करोड़ की संपत्ति सरकार को दान करने वाले नादौन के जोलसप्पड़ निवासी डाॅ. राजेंद्र कंवर ने अब देहदान का निर्णय लिया है। साल 2021 में सरकार को अपनी संपत्ति दान कर दी थी। खास बात यह है कि 72 वर्ष की आयु में चंद रुपये में वह घर पर ही मरीजों का उपचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में तीन जनवरी 1977 में बतौर चिकित्सक ज्वाइन करने वाले फिजिशियन डॉ. कंवर ने लगातार 33 वर्षों तक सेवाएं दीं। उन्होंने अपनी व धर्मपत्नी की चल-अचल संपत्ति जुलाई 2021 में सरकार के नाम कर दी।

अब देहदान के फैसले से सबके लिए मिसाल पेश की है। डॉ. कंवर ने बताया कि पत्नी कृष्णा कंवर का छह दिसंबर 2020 को देहांत हुआ था। पत्नी के देहांत के पूर्व ही उन्होंने देहदान का निर्णय ले लिया था। हमारी कोई भी संतान नहीं है। दोनों ने सहमति से दो मंजिला बंगला, पांच कनाल पांच मरला जमीन, आभूषण, बंगले में रखा फर्नीचर मृत्यु के बाद सरकार को देने का निर्णय लिया। डॉ. कंवर ने देहदान को लेकर डॉ. राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में लिखित आवेदन के तहत अपनी सहमति दी थी। एनाटॉमी विभाग ने भी पहचान पत्र जारी कर दिया है। उनकी संपत्ति मेडिकल कॉलेज जोलसप्पड़ के पास है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top