हिमाचल! राज्य की एक पंचायत उपप्रधान से पुलिस ने पकड़ी पौने 6 किलो चरस। पढ़ें पूरी ख़बर लिंक पर क्लिक करके

Editor
0

एएनटीएफ की टीम ने बिलासुपर में कुल्लू जिले के एक व्यक्ति को पौने छह किलो चरस के साथ पकड़ा है। आरोपी कुल्लू की लगघाटी की मझाट पंचायत का उपप्रधान है। चरस की इतनी बड़ी खेप आखिर कैसे बिलासपुर तक पहुंच गई, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।   एएनटीएफ की टीम बिलासपुर में आरोपी को नहीं पकड़ती तो यह खेप हिमाचल से बाहर चली जाती।हालांकि, कुल्लू और मंडी की पुलिस की ओर से जिले के बॉर्डर पर स्थापित किए गए नाकों में तलाशी की दावे किए जाते हों, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। पकड़ा गया आरोपी जीवन सिंह (41) निवासी गदियाड़ा, डाकघर भुटटी, तहसील और जिला कुल्लू वर्तमान में मझाट पंचायत का उपप्रधान है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा कि आरोपी पहले से एएनटीएफ की रडार पर था। बिलासपुर जिले के नरली नामक जगह पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी 5 किलो 787 ग्राम चरस के साथ पंजाब नंबर की टैक्सी नंबर में सवार होकर जा रहा था, यह इसने कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए हायर की थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top