स्प्रिंग डेल कान्वेंट स्कूल जवाली की स्कूल बस में 29 पेटी देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Editor
0

Anil Sharma(Kangra)

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ जवाली में बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने सोमवार देर रात्रि थाना जवाली के अधीन हरियां पुल पर स्प्रिंग डेल कॉन्वेन्ट स्कूल बस से 29 पेटी देसी शराब बरामद की है तथा बंटी व रमन कुमार निवासी समकेड़ के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एसपी अशोक रतन के बोल......

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने हरियां में स्कूल बस में 29 पेटी देशी शराब बरामद की है तथा बंटी व रमन कुमार निवासी समकेड़ के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

जब प्रिंसिपल डॉ राजीव नरयाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ड्राइवर पिछले लगभग चार महीनों से हमारे स्कूल में कार्यरत था और रोज शाम को बच्चों को छोड़कर बस को अपने घर पर खड़ा करता था और आज सुबह जब अभिभावकों के फोन आने लगे कि स्कूल बस नहीं आई तो पता चला कि ड्राइबर को बस में शराब सहित पकड़ा है। तो उसी समय पुलिस को स्कूल प्रबधन द्वारा इसकी शिकायत जवाली पुलिस स्टेशन में दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top