साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर रिटायर्ड व्यक्ति से ठगे 61 लाख रुपए, जानिए कैसे दिया अंजाम

Editor
0

मामला उत्तरप्रदेश का है यहां भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने उनसे 61 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। पीड़ित ने हरोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को शिकायतकर्ता अपने खेतों में गेहूं की बिजाई कर रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया।

मैसेज भेजने वाले ने खुद को मुंबई थाने का इंस्पेक्टर हेमराज कोली बताया और कहा कि उसके खिलाफ मुंबई के तिलक नगर थाने में 17 लोगों ने शिकायत की है। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने भी संपर्क किया, जिसने खुद को सब इंस्पेक्टर संदीप राव बताया। संदीप राव ने बताया कि नरेश गोयल नाम का व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसा है और उसके घर से एक एटीएम कार्ड मिला है जो शिकायतकर्ता के नाम पर था। उसने यह भी बताया कि उस एटीएम कार्ड से एक बैंक खाते में 2 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।

पीड़ित से फर्जी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने के बाद उसे बताया गया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और जांच के नाम पर उसे अपना सारा पैसा जालसाजों के खातों में भेजने को कहा गया। जालसाजों ने उसे घर पर रहने और हर 2 घंटे में व्हाट्सएप पर उन्हें रिपोर्ट करने को कहा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पंजाब नेशनल बैंक में 6-7 एफडी हैं। संदीप राव ने उसे उन एफडीआर को तुड़वाकर सारा पैसा आरटीजीएस के जरिए उसके बताए बैंक खाते में भेजने को कहा। इस पर उसने अपनी पत्नी की एफडी तुड़वाकर 27 लाख 50 हजार रुपये आरटीजीएस के जरिए खाते में भेज दिए। इसके बाद उसे सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की 27 लाख 50 हजार रुपये की फर्जी रसीद भी मिली।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह हर 2 घंटे में उसे अपनी रिपोर्ट व्हाट्सएप पर देता रहा। इसके बाद उसे फिर से उसी नंबर से पैसे भेजने का व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिस पर उसने 6,15,419 रुपये भेज दिए। इसके बाद उसे सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की फर्जी रसीद भी भेजी गई। इसके बाद उन्होंने अपने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जमा 15 लाख रुपए भी जालसाजों द्वारा बताए गए बैंक खाते में आरटीजीएस के जरिए भेज दिए।

इसके बाद उन्होंने अपने खाते में म्यूचुअल फंड के 5,87,100 रुपए जमा करवा दिए और जालसाजों द्वारा बताए गए बैंक खाते में 7,13,527 रुपए भेज दिए। इसके बाद उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट से 5,48,007 रुपए बताए गए बैंक खाते में भेज दिए। इस तरह जालसाजों ने उनसे कुल 61,29,066 रुपए ठग लिए।

संदीप राव ने उन्हें एक और व्हाट्सएप नंबर भी दिया था। जब उन्होंने अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर से संदीप राव से चैट की तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आज फिर से उनके पास व्हाट्सएप पर कॉल आई जिसमें उनसे कहा गया कि अगर उन्होंने उन्हें और पैसे नहीं दिए तो 2 दिन के अंदर उनकी हत्या कर दी जाएगी, जिससे वह काफी तनाव में हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई पुलिस के अधिकारी विश्वास नानंगरे पाटिल, संदीप राव और हेमराज कोली के नाम का इस्तेमाल कर उसे डिजिटली गिरफ्तार कर ठगी की है। उधर, थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top