हिमाचल प्रदेश! कार हादसे में JBT टीचर की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे घर

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में करसोग में कार हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल है. जेबीटी टीचर प्रेम लाल अपनी पत्नी के साथ मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए थे लेकिन घर लौटते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई और खड्ड में जा गिरी. घायल महिला को इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, करसोग के तत्तापानी-खंडेरी-लमशर सड़क पर बेड़ापश्ड में यह हादसा हुआ. बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक कार 400 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक प्रेम लाल शर्मा (55) पुत्र बेसर दत्त, निवासी गाँव साविंधार, डाकघर जस्सल, करसोग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संतोष कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं. सुन्नी में प्राथमिक उपचार के संतोष को बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर तत्तापानी में स्नान करने गए पति-पत्नी गए थे और फिर घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. जेबीटी शिक्षक प्रेम लाल और उनकी पत्नी संतोष कुमारी ने ब्रह्ममुहूर्त में तत्तापानी में स्नान किया और फिर जब वे घर लौट रहे थे, तो घर से कुछ ही दूरी पर हादसे ने उनकी जान ले ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो घटना स्थल पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top