मंडी में चिट्टा तस्कर सक्रिय! दो मुख्य सरगना चढ़े पुलिस के हत्थे

Editor
0

मंडी के सुंदनगर के बीबीएमबी कॉलोनी और  इसके आस पास के क्षेत्र में पिछले लंबे समय से चिट्टे की सप्लाई कर रहे दो मुख्य सरगनाओं को मंडी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इनमें एक यह सप्लायर पड़ोसी राज्य पंजाब और दूसरा बिलासपुर जिला की सीमा पर सटे नैना देवी का रहने वाला है।

पुलिस लंबे समय से इन दोनों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी. रविवार रात को जिला के बीएसएल थाना की टीम ने दोनों को 7 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच लिया है और इनसे पुलिस ने 25 हजार की नगदी भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, देर रात बीएसएल पुलिस कॉलोनी की टीम हेड कांस्टेबल भानु शर्मा की अगुवाई में गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान न्यू कॉलोनी के पास 2 लोग पुलिस को देखकर घबरा गए और अपने पास रखे बैग को नाली में फेंक दिया. इससे पहले की यह लोग वहां से भागते पुलिस ने दोनो को मौके पर दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस ने इनके बैग की तलाशी ली और बैग से चिट्टा व नगदी बरामद की. आरोपियों की शिनाख्त अनिल कुमार (33) पुत्र बलराज कुमार जिला रूपनगर पंजाब और सुनिल दत्त (42) पुत्र वेद प्रकाश गांव व डाकघर नैणा देवी जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top