हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस नामक एक इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है।
तेलंगाना फायर डिजास्टर रेस्पॉन्स इमरजेंसी और सिविल डिफेंस ने इसकी पुष्टि की है। इस घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया गया है।
साथ ही पीएमओ ने घोषणा की है कि, "परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे."
वहीं इस घटना पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी शोक जताया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह क़रीब 6.30 बजे फोन आया और वे मौके पर पहुंचे, वहां पहुंचने पर गई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।