कांगड़ा! फ़तेहपुर क्षेत्र की बेटी महिमा बनी भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट

Editor
0

Anil Sharma(Fatehpur)

कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया। फतेहपुर के मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी महिमा पुत्री बलवंत सिंह गांव लुठियाल, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश जिसका  चयन भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ ।महिमा की सलेक्शन होते ही वह आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल धौलपुर अपने परिजनों सहित पहुँची उन्होंने अपनी सफ़लता का श्रेय  आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा व समस्त स्टाफ को दिया ।उन्होंने कहा कि दसबी  तक की पढ़ाई में यहां प्राप्त की ओर बारहवीं की सरकारी स्कूल फ़तेहपुर में ग्रहण की।उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को भी संदेश दिया कि कड़ी मेहनत करो  और आप लोग भी सेना में या अन्य सस्थानों में जाकर देश की सेवा कर सकते है। आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा ने की महिमा की कड़ी मेहनत से यह सम्भब हो सका है यह लड़की हमारे स्कूल में दसवीं तक पढ़ी ओर दसवीं की टॉपर रही ।यह लड़की यहां से आती है वहाँ बस सर्विस भी नही है।इनके पिता मजदूरी करते है और इस लड़की ने क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है।इसके लिए उनको ओर उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top