विधायक मलेंद्र राजन की अध्यक्षता में इंदौरा कॉलेज में रोजगार मेला, 12 कंपनियों ने लिया हिस्सा – 280 युवाओं का चयन

Editor
0

युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मंगलवार को इंदौरा कॉलेज में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले की अध्यक्षता इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने की।

इस अवसर पर देश-विदेश की 12 नामी कंपनियों ने भाग लिया और विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया को अंजाम दिया। दिनभर चले इस मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 280 युवाओं का मौके पर ही चयन कर लिया गया।

विधायक मलेंद्र राजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। सरकार का फोकस अब रोजगार को घर द्वार तक पहुंचाने पर है।”

रोजगार मेले में जिला प्रशासन, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, कॉलेज स्टाफ तथा उद्योग जगत के कई अधिकारी उपस्थित रहे। युवाओं ने भी इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे मेलों से उन्हें भविष्य के लिए नई दिशा मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top