हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय में 51 पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया

Editor
0

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लंबे समय से खाली चल रहे शिक्षक और गैर-शिक्षक पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि प्रबंधन ने तीन अलग-अलग विज्ञापन जारी करते हुए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें 37 सहायक प्राध्यापकों और 14 गैर-शिक्षकीय पदों को भरने की घोषणा की गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त रखी गई है, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यर्थी 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के खाली होने से छात्र और कर्मचारी वर्ग नाराज था।सूत्रों के अनुसार पद लंबे समय से खाली थे लेकिन विवि की वित्तीय स्थिति कमजोर होने के कारण इन्हें नहीं भरा जा सका था। कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने कहा कि विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक और गैर शिक्षक के पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन करें।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 7 सितंबर 2025 (रविवार) को एक ही सत्र में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। परीक्षा शिमला, मंडी और कांगड़ा के धर्मशाला स्थित निर्धारित केंद्रों पर करवाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top