राजकीय आर्य महाविद्यालय, नूरपुर के 40 एन.सी.सी. कैडेट्स ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमंडल स्तरीय परेड में शानदार प्रदर्शन किया। यह दल सीनियर अंडर ऑफिसर साहिल एवं अंडर ऑफिसर दीपिका शर्मा के नेतृत्व में परेड में शामिल हुआ। कार्यक्रम का आयोजन उपमंडल मुख्यालय नूरपुर में बड़े उत्साह एवं देशभक्ति के माहौल में किया गया। परेड का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस.डी.एम. नूरपुर द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। उन्होंने तिरंगे को सलामी दी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कैडेट्स के अनुशासन, वेशभूषा और देशभक्ति की भावना की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान एन एस एस प्रभारी सुरजीत सिंह एवं एन एस एस नूरपुर के छात्र तथा नूरपुर विद्यालय के कैडेट्स , स्वयंसेवक ने भी आकर्षक परेड प्रस्तुत की । कैडेट्स के जोश और देश के प्रति समर्पण ने दर्शकों को प्रभावित किया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दिलजीत सिंह के निर्देशन और मार्गदर्शन में एन.सी.सी. इकाई ने परेड की तैयारी एक सप्ताह पहले से शुरू की थी। डॉ. सिंह ने कहा कि एन.सी.सी. न केवल युवाओं में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है, बल्कि देश सेवा की भावना भी जाग्रत करता है। उन्होंने कैडेट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन, गणमान्य नागरिक, अभिभावक और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।