BJP MLA हंसराज पर लगे यौन शोषण मामलें में नया मोड़, अन्य BJP विधायक का नाम भी आया सामने। चंबा पुलिस ने 6 घण्टे की पूछताछ

Editor
0

हिमाचल प्रदेश, मंडी के भाजपा विधायक से छेड़छाड़ मामले पर छह घंटे तक पूछताछहिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक भाजपा विधायक से यौन शोषण मामले में पुलिस ने महिला थाना चंबा में करीब छह घंटे तक पूछताछ की है। यह मामला चुराह के एक अन्य भाजपा विधायक हंसराज के यौन शोषण के गंभीर आरोप के साथ जुड़ा है, जिसमें एक नाबालिग लड़की ने पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को इस विधायक के चंडीगढ़ में उस दिन दो कमरे बुक होने के सबूत मिले हैं, जहां वह कथित रूप से मौजूद थे।युवती ने विधायक और उनके समर्थकों पर परिवार को धमकाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जिससे मामला महिला आयोग तक पहुंचा है। विपक्षी दलों ने इस विवाद को तीव्रता से उठाया है, जबकि सत्ता पक्ष के नेता जांच समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं।विधायक हंसराज को जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रीम जमानत मिली थी, जिसकी अवधि 22 नवंबर तक थी, और अब उन्हें कोर्ट में पेश होना है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी सबूतों तथा बयानों को एकत्रित कर रही है। मामले की आगामी सुनवाई और जांच के परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हैं।यह मामला प्रदेश की राजनीति में तूल पकड़ चुका है और महिला आयोग भी इसकी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है। पुलिस ने कहा है कि जांच जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार होगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top