पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत आती पुलिस चौकी रैहन के तहत आते क्षेत्र खेहर में तलवाड़ा-जसूर रोड़ पर बुधवार शाम को वाटर टैंकर व बुलेट की टक्कर में छत्तर निवासी 21 वर्षीय बुलेट सवार युवा अभिषेक सतुवालिया सपुत्र बलवंत सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि बुलेट मोटरसाइकिल के पीछे बैठे रिश्ते में लगते कजन अभय को हल्की चोटें आईं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम राजा का तालाब की तरफ से रैहन की तरफ अपने कजन अभय के साथ जा रहे युवा अभिषेक सुतवालिया निवासी छत्तर की बुलेट न.एचपी-88 7110 की खेहर के पास पानी के टैंक को लेकर जा रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई । जिससे बुलेट सवार युवक अभिषेक सुतवालिया की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बुलेट के पीछे बैठे उसके कजन अभय को हल्की चोटें आईं हैं । जानकारी के मुताबिक मृतक अभिषेक लवली यूनिवर्सटी जालन्धर में पढ़ाई कर रहा था तथा अपने एक अन्य कजन की शादी के लिए घर आया हुआ था।वहीं गुरुवार को इसी सिलसिले में अपने लिए कपड़ों की खरीददारी हेतू गया हुआ था। इसी बीच वापिसी पर उसकी बुलेट मोटर साइकिल व ट्रैक्टर की टक्कर की टक्कर हो गई।टक्कर की आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए।लोगों ने तत्काल बुलेट सवार युवा अभिषेक सुतवालिया को उठाने की कोशिश की।परन्तु अभिषेक सुतवालिया उठ नहीं पाया। इसी बीच घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस चौकी रैहन के एसआई नरेश कुमार व उनकी टीम में हैड कांस्टेबल अजय कुमार व सुदर्शन कुमार घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति की जानकारी ली।टीम ने ट्रैक्टर व बुलेट मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।पुलिस ने अभिषेक सुतवालिया के शव को कब्जे में ले लिया है । युवा अभिषेक सुतवालिया का गुरुवार को पोस्टमॉर्टम होगा।डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है