फर्जी दस्ताबेज बनाकर बेची जा रही राजस्थान में पोंग बांध विस्थापितों की जमीनें

Editor
0

पौंग बांध विस्थापित समिति के प्रतिधिनिमंडल ने डीसी और एसपी को ज्ञापन सौंप बताई राजस्थान में हो रहे फ्रॉड की दास्तांन सुनाई। हिमाचल प्रदेश पांग बांध विस्थापित समिति का एक प्रतिनिधिमंडल देहरा के होशियार सिंह ,समिति के प्रदेशाध्यक्ष हंसराज चौधरी की अध्यक्षता में कांगड़ा के DC डा. निपुण जिंदल तथा एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद जी को एक मांग पत्र सौंपा।

समिति अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने कहा कि राजस्थान में भू माफिया  द्वारा विस्थापितों की जमीनों को जाली दस्तावेजों के साथ बेचा जा रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बस की आवाजाही बंद होने के कारण विस्थापित अपनी जमीनों को देखने राजस्थान नही गए थे बाद में लोकडौन खुलने पर जब विस्थापित राजस्थान में अपनी जमीनों में पहुंचे तो पता चला कि उनकी जमीनें तो बिक चुकी है राजस्थान में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कोई

सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें जमीन बेचने के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी जमीनों को नहीं छोड़ रहे है जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

DC निपुण जिंदल तथा एसपी खुशहाल चंद शर्मा से मांग की है कि विस्थापितों को पुलिस द्वारा कब्जा दिलवाया जाए। इस मौके पर उक्त परिवारों के सदय भी मौजूद रहे।

वहीं विद्यायक होशियार सिंह ने कहा कि राजस्थान में भू-माफिया विस्थापितों को तंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुखयमंत्री जयराम ठाकुर के सामने इस समस्या को रखा जाएगा तथा अनुरोध किया जाएगा कि राजस्थान सरकार के साथ वार्तालाप करके किसानों को उनका हक दिलवाया जाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top