दिल्ली से बुलाबा आया था कल नड्डा ने बुलाया था! उपचुनाव में हार के बाद दो मंत्री दिल्ली तलब

Editor
0

हिमाचल उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद हाईकमान ने मंडी संसदीय क्षेत्र से संबंधित दो मंत्रियों को दिल्ली बुलाया था और इसी के चलते शनिवार शाम मंडी सीट के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और मंत्री रामलाल मारकंडा से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने मंत्रियों को दिल्ली तलब कर मंडी में हार का कारण भी पूछा।

 दूसरी तरफ हार के बाद भाजपा के आला नेतृत्व ने भाजपा के प्रमुख नेताओं की 15 नवंबर को चंडीगढ़ में बैठक भी बुला ली है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और प्रभारी अविनाश राय खन्ना की उपस्थिति में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समीक्षा करेंगे तथा क्या कमियां रही और कैसे सुधारा जा सकता है इस पर चर्चा होगी तथा अन्य कारणों पर भी मंथन होगा आपको बता दें कि इस चर्चा के बाद केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसके बाद हार के लिए जिम्मेवार रहे कई भितरघाती और लापरवाह नेताओं पर भी कार्रवाई  की जा सकती है आपके ये भी बता दें कि सरकार और संगठन में भी कई बदलाव होंगे

सूत्रों के अनुसार नड्डा ने इन मंत्रियों से परफॉर्मेंस के बारे में पूछा तो वे अपनी अपनी बात रखकर बचते दिखे और जब मंडी में हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वीरभद्र सहानुभूति फैक्टर तथा महंगाई फैक्टर बताया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top