वजीर राम सिंह पठानिया राजकीय महाविद्यालय देहरी में विश्व एड्स दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ संजय सिंह पठानिया ने विश्व एड्स दिवस पर एनएसएस के समस्त कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा की वे समाज में एड्स के बारे में जागरूकता फैलाएं तथा इस महामारी के बचाव के उपायों को लेकर जन-जन को अवगत कराएं.
प्राचार्य डॉ संजय सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को अवगत करवाते हुए यह बताया की इस महामारी की शुरुआत कब हुई तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन इस महामारी को रोकने के लिए किस प्रकार से प्रयासरत है एवं भारत सरकार द्वारा इस महामारी को रोकने के लिए जो नीतियां अपनाई गई है उनका सूक्ष्म विवरण विद्यार्थियों को प्रदान किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं योजना के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर दीपशिखा, वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर शशि कुमार, ऑफिस के सुपरिंटेंडेंट रविंदर धीमान तथा दिनेश कुमार ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई