Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

वाहवाही के लिए जान को खतरे में डाल CM से करवा दिया उद्घाटन, धर्मशाला रोप-वे की खुली तारें कर रही दास्तां बयां

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पिछले दिनों मुख्यमंत्री जयरण ठाकुर रोप - वे का उद्घाटन किया था और विधायक विशाल नेहरिया ने भी काफी वाहवाही लुटी थी लेकिन अब एक और सच सामने आ रहा है और साबित हो रहा है कि सीएम की जान को सरकारी अमले ने खतरे में डाला था।  जबरन उद्घाटन कर के वाह की तलाश में आह का बंदोबस्त किया गया था। मैंटिनेंस के नाम पर अब जब रोप-वे की तारें खोली गईं तो यह साबित हो गया है कि ये उद्घाटन आनन फानन में किया गया। आपको बता दें कि मैंटिनेंस के नाम पर बंद होने के दिन भूल सुधार का बंदोबस्त किया जा रहा है। तकनीकी खामियों के साथ यह भी बताया था कि कैसे लापरवाह अफसरों ने लाइटनर कम्पनी के इंजीनियर को ही अपनी होशियारी की लाइट दिखा कर सबकी जान को हवा में लटका दिया था। 

यह भी बताया था कि जिस 40 एमएम की लोहे की तार पर ट्रॉली ने दौड़ना था वह दो जगहों से 52 एमएम की बन गई थी। यहां ट्रॉली फंसने का खतरा बना हुआ था। अब नतीजा सामने है। तारें खोल दी गईं हैं,हिंडोले जमीन पर बिठा दिए गए हैं। यहां अभी एक चूक सामने आई है,जबकि यहां कई गड़बड़ियां हुईं हैं। जमीन से हवा तक हर जगह घालमेल का तालमेल भी सामने आ रहा है। बीते वक़्त की हर तह खंगाल कर मौजूदा वक्त की हर सूरत आपके सामने रखी जाएगी। फिलवक्त तो यही इशारा छोड़ कर विदा चाहेंगे कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक अफसर सरकार की जान खतरे में डालने के बाद भी सरकार के आशीर्वाद से आफ्टर रिटायरमेंट अपने हवाई महल बनाने की जुगत भिड़ाए हुए हैं। सरकार की जिंदगी झण्ड करवाने के बाद भी यह अपना घमंड बनाए रखने में जुटे हुए हैं। तथ्यों सहित इनके सपनों के हवाई महल को मण्डी के बगलामुखी प्रोजेक्ट से लेकर बीड़-बिलिंग के लिंक भी बताएंगे। तमाम प्रोकेक्ट्स में जनता का पैसा है, जनता के भविष्य को सुखद बनाने का सपना भी है। सरकार की जिंदगी से खिलवाड़ तो होने से बच गया,पर जनता के हकों से खेल बर्दाश्त नहीं होगा। भाजपा सरकार के लिए यह रोप-वे तो कोप-वे बना ही दिया है। पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा सरकारी इज्जत का चीरहरण तो कर ही रहे हैं। कल को ऐसा न हो कि जनता भी इसी लोहे की रस्सी से अपना लोहा मनवाने पर आतुर हो जाए। अफसरशाही को एक हिंट और है,जांच ढंग से कीजिएगा क्योंकि, हवा के खेल में हिंडोले तो ठीक होकर फिर घूमेंगे,पर जमीन की नपाई हुई तो आप सब नप सकते है।

सोर्स- दरअसल

Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad