जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बड़ा, असली लेवल वाली पेटी में की गई नकली शराब की सप्‍लाई

Editor
0
मंडी में जहरीली शराब मामले में बहुत से तथ्य सामने आया है। मौत का आंकड़ा बढ़ने के बाद आनन-फानन में नालों व झाडिय़ों में शराब की जो खाली पेटियां फेंकी गई हैं, वह असली हैं। पेटियां वीआरवी कंपनी संसारपुर टैरेस (जिला कांगड़ा) की हैं, जबकि शराब नकली है। नकली शराब पकड़ में न आए माफिया इसके लिए असली लेवल वाली पेटियों का इस्तेमाल करता था। नकली शराब चंडीगढ़ व पंजाब में कहां बनी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। संसारपुर टैरेस की कंपनी की संतरा ब्रांड की बोतल पर वीआरवी फूडस, जबकि नकली शराब की बोतल पर वीआरवी फूलस लिखा हुआ है। मंडी जिले के सुंदरनगर हलके की सलापड़ व कांगू पंचायत में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई व तीन की हालत नाजुक है। इन्‍होंने चंडीगढ़ में बनी 999 ब्रांड की अंग्रेजी व संतरा ब्रांड की देसी शराब पी थी। शराब सलापड़ व आसपास की किराना व अन्य दुकानों से खरीदी थी। इसमें मिथेनाल की मिलावट की वजह से देर रात सभी का स्वास्थ्य बिगडऩा शुरू हो गया।
बेचैनी, सिरदर्द, उल्टी व आंखों में धुंधला दिखाई देने की शिकायत के बाद दो लोगों को स्वजन बुधवार तड़के नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ले गए। चिकित्सकों ने उनकी हालत को देखकर नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां दोनों की मौत हो गई। कुछ देर बाद सात अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी नेरचौक मेडिकल कालेज लाया गया। वहां पर तीन लोगों की मौत हो गई।
लोगों के बयानों के आधार पर सुंदरनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या व साजिश रचने का मामला दर्जकर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आठ अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह सभी लोग शराब के अवैध कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं।
 पुलिस ने आबकारी विभाग व फारेंसिक विशेषज्ञों के साथ सलापड़ व कांगू की कई दुकानों में दबिश देकर देसी शराब की 52 व अंग्रेजी की चार खाली पेटियां बरामद की। विभिन्न ठेकों से शराब के 56 सैंपल भरे गए। आबकारी विभाग ने सलापड़ के एक ठेके को बंद कर दिया। क्षेत्र में अगले आदेशों तक संतरा ब्रांड की शराब बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top