SFI तथा DYFI के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर प्रवासियों को बांटे गर्म कपड़े तथा मास्क

Editor
0

आज दिनाँक 26.01.2022 को भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) ब्लॉक कमेटी बैजनाथ और एस एफ आई इकाई बैजनाथ ने 73वे गणतंत्र दिवस के मौके पर बैजनाथ में प्रवासी मज़दूरों की बस्ती में कोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना और मास्क वितरित किये।

नौजवान सभा राज्य सह सचिव सबीर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महामारी के खिलाफ सबसे अधिक जागरूकता की जरूरत समाज के इस तबके को हैं जिसकी स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य संसाधनों तक पहुंच सबसे कम है। इन बस्तियों में रहने वाले लोग बुनियादी शिक्षा से भी कोषों दूर हैं। साथ ही इन बस्तियों में थोड़े से स्थान पर अधिक लोग रहते हैं और संक्रमण फैलने के आसार ज्यादा होते और यदि कोई एक व्यक्ति संक्रमित हो जाये तो आइसोलेशन के लिए भी स्थान नहीं होता  और हमने देखा है कोविड महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित प्रवासी मज़दूर ही हुए थे। 

बैजनाथ ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष अमन अवस्थी ने बस्ती में रहने वाले लोगों को कोरोना महामारी क्या है तथा इसके लक्षणों, इससे रोकथाम के उपायों से अवगत करवाया तथा साथ ही लोगों से मास्क का उपयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर DYFI पालमपुर अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, अक्षित अवस्थी और  एस एफ आई से साहिल, यक्षप, संयम, खुशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top