Himachal Pradesh: जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, चार गंभीर रूप से बीमार

Editor
0

जिला के सलापड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं ये सभी लोग, चंडीगढ़ से अवैध तरीके से लाई गई शराब का किया था सेवन । किसी ठेके से नहीं बल्कि शराब माफिया से खरीदी थी ये शराब , शराब पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, तीन की हो चुकी है मौत

मंडी : जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं। बीमारों का सिविल हास्पिटल सुंदरनगर और मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों ने ये शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी है बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था। 

बीती रात को 7 लोगों ने इस शराब को खरीदा और घर जाकर इसका सेवन किया। शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत खराब होने लग गई। परिजनों ने इन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया। तीन लोगों की अभी तक मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि चार उपचाराधीन बताए जा रहे हैं। कुछ का सिविल हास्पिटल सुंदरनगर और कुछ का मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।


सलापड़ में होता है अवैध शराब का कारोबार

इस घटना के बाद सलापड़ क्षेत्र के लोगों में यहां पनप चुके शराब माफिया के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराब माफिया काफी लंबे समय से सक्रिय है। चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर यहां पर बेची जाती है और उसी के कारण आज लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इन्होंने सरकार और प्रशासन से इसपर कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top